एकमा-ताजपुर रोड को तीन घंटे तक रखा जाम

नाराजगी : 11 हजार वोल्ट का तार गिरा, दो लोग झुलसे बिजली तार टूटने की घटना कहीं-न-कहीं होती रहती हैं. जान-माल का नुकसान भी होता है. फिर सड़क जाम, तोड़-फोड़ की घटनाएं होती हैं. इसके लिए कहीं न कहीं विभागीय अधिकारी भी जिम्मेवार हैं. शिकायत के बाद भी काम न पूरा होना, पुराना तार न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 12:35 AM
नाराजगी : 11 हजार वोल्ट का तार गिरा, दो लोग झुलसे
बिजली तार टूटने की घटना कहीं-न-कहीं होती रहती हैं. जान-माल का नुकसान भी होता है. फिर सड़क जाम, तोड़-फोड़ की घटनाएं होती हैं. इसके लिए कहीं न कहीं विभागीय अधिकारी भी जिम्मेवार हैं. शिकायत के बाद भी काम न पूरा होना, पुराना तार न बदलना, बिजली बिल में गड़बड़ी की समस्या आम बात है.
इसे दूर करने में अधिकारी रुचि लें, तो ऐसी घटनाएं काफी रुक जायेंगी.एकमा : थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव में शनिवार की सुबह 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. तार की चपेट में आने से दो लोग झुलस गये. घायल भरहोपुर गांव निवासी 60 वर्षीय राजवंशी साह तथा कोहड़गढ निवासी 25 वर्षीय सतीश कुमार यादव हैं. दोनों का इलाज स्थानीय निजी नर्सिग होम में चल रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने एकमा-ताजपुर पथ को भरहोपुर गांव में जाम कर दिया, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा.
आक्रोशित लोगों का कहना था कि विद्युत तार के जजर्र होने के कारण आये दिन तार टूटने की घटना होती रहती है. शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे. सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे एसडीपीओ राजकुमार कर्ण तथा स्थानीय थानाध्यक्ष श्रीचरण राम घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. तब जाकर तीन घंटे बाद यातायात बहाल हो गया. नगर पंचायत के लोगों ने जजर्र तार को अविलंब बदलने की मांग जेइ व सहायक अभियंता से की है.

Next Article

Exit mobile version