शॉट सर्किट से कई उपकरण खराब

इटखोरी. प्रखंड कार्यालय में बिजली के शॉर्ट सर्किट से कई उपकरण खराब हो गये. जिससे काम प्रभावित हो रहा है. बीडीओ जया शंखी मुरमू ने कहा कि शॉट सर्किट से सोलर का यूपीएस, झारनेट खराब हो गया है. इससे विकास योजना का अद्यतन काम नहीं हो रहा है. साथ ही आधार इंट्री, सत्यापन, वृद्धापेंशन, मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 5:02 PM

इटखोरी. प्रखंड कार्यालय में बिजली के शॉर्ट सर्किट से कई उपकरण खराब हो गये. जिससे काम प्रभावित हो रहा है. बीडीओ जया शंखी मुरमू ने कहा कि शॉट सर्किट से सोलर का यूपीएस, झारनेट खराब हो गया है. इससे विकास योजना का अद्यतन काम नहीं हो रहा है. साथ ही आधार इंट्री, सत्यापन, वृद्धापेंशन, मनरेगा इंट्री का काम प्रभावित हो रहा है. एक सप्ताह से सभी काम ठप हैं. विभाग को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.——–मां स्कंदमाता की हुई पूजा-अर्चनाइटखोरी. वासंतिक नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा हुई. मौके पर मां भद्रकाली मंदिर सहित पूजा स्थलों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. भद्रकाली मंदिर में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. जय माता दी के जयकारा से मंदिर परिसर गूंजता रहा. नवरात्र के अवसर पर माता का विशेष शृंगार किया जा रहा है. सुबह चार बजे तथा शाम छह बजे महाआरती में लोग शामिल हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version