भूमिहीनों को घर बनाने के लिए मिलेंगे जमीन व रुपये
-बास भूमिहीन एससी-एसटी को मिलेगा लाभ-नगर पर्षद ने शुरू किया सर्वेक्षण कार्यसंवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद में आनेवाले भूमिहीनों को भी आशियाने का सपना अब साकार होगा. इन्हें जमीन के साथ-साथ घर बनाने के लिए पैसे भी सरकार उपलब्ध करायेगी. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए नगर पर्षद ने सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है. […]
-बास भूमिहीन एससी-एसटी को मिलेगा लाभ-नगर पर्षद ने शुरू किया सर्वेक्षण कार्यसंवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद में आनेवाले भूमिहीनों को भी आशियाने का सपना अब साकार होगा. इन्हें जमीन के साथ-साथ घर बनाने के लिए पैसे भी सरकार उपलब्ध करायेगी. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए नगर पर्षद ने सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वैसे परिवार जो बीपीएल में हैं और उन्हें घर बनाने के लिए जमीन नहीं है, ऐसे एससी-एसटी लोग यदि नगर पर्षद के वासी हैं, तो सरकार द्वारा उन्हें जमीन मुहैया करा कर के इंदिरा आवास का लाभ दिया जायेगा. नगर पर्षद ने ऐसे भूमिहीनों का सर्वेक्षण कार्य शुरू किया है. 20 अप्रैल तक सर्वेक्षण कार्य पूरा करके नगर अपर समाहर्ता को सौंपेगा. तत्पश्चात बिहार सरकार के अनुमोदन के बाद इसी वित्तीय सत्र में में लाभ पहुंचाना है. किसे मिलेगा लाभ-नगर पर्षद का वासी हो- एससी-एसटी जाति के होने का प्रमाणपत्र हो-बीपीएल सूची में नाम दर्ज हो-किसी भी राज्य, गांव में घर मकान या बास की भूमि न होक्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी एससी-एसटी के वैसे लोगों का सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है, जिनके पास बास भूमि नहीं है. योजना के अनुरूप सरकार ने इन लोगों को घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की योजना बनायी है. 20 अप्रैल तक सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. मनोज कुमार पवन, नप कार्यपालक,गोपालगंज