7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

140 रुपये लाइए, नामांकन पाइए

– कक्षा 9 में नामांकन में हो रही मनमानी वसूली-प्रधानाध्यापक और शिक्षक हैं आमने-सामने-हाल जमुनहां उच्च विद्यालय काफोटो नं-11- नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़.संवाददाता, गोपालगंजशिक्षकों की गुटबाजी के लिए चर्चा में रहा जमुनहां उच्च विद्यालय में नामांकन में प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक जहां दो सिरे पर हैं, वहीं बिना नामांकन फॉर्म भरे 140 रुपये […]

– कक्षा 9 में नामांकन में हो रही मनमानी वसूली-प्रधानाध्यापक और शिक्षक हैं आमने-सामने-हाल जमुनहां उच्च विद्यालय काफोटो नं-11- नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़.संवाददाता, गोपालगंजशिक्षकों की गुटबाजी के लिए चर्चा में रहा जमुनहां उच्च विद्यालय में नामांकन में प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक जहां दो सिरे पर हैं, वहीं बिना नामांकन फॉर्म भरे 140 रुपये वसूल कर नामांकन कार्य जारी है. गौरतलब है कि 71 शिक्षक और एक हजार विद्यार्थियों वाले विद्यालय में छात्रवृत्ति और पोशाक राशि के वितरण से ही विवाद जारी है. इधर, नामांकन में भी शिक्षक और प्रधानाध्यापक आमने – सामने हैं. यहां बिना फॉर्म भरे शारीरिक शिक्षक प्रमोद पांडेय द्वारा नामांकन किया जा रहा है. नियमानुसार नामांकन के लिए 80 रुपये लेने हैं. अधिक पैसा क्यों लिया जा रहा है, इस पर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है. विद्यालय के बिगड़ती हालात से अभिभावकों में आक्रोश है.क्या कहते हैं शिक्षकआठ अप्रैल से नामांकन किया जा रहा है. प्रधानाध्यापक ने जो सूचना निकाली थी, उसके अनुसार जून तक भी नामांकन नहीं हो पाता. छात्रों की सुविधा के लिए नामांकन किया जा रहा है. प्रमोद पांडेय, शारीरिक शिक्षक, जमुनहांक्या कहते हैं प्रधानाध्यापकमैंने आवेदन फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा की थी. यहां कोई भी शिक्षक मेरे आदेश को नहीं मानता है. सभी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. अगर शिक्षकों के द्वारा अधिक पैसा लिये जाने की शिकायत मिलती है, तो शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. इंद्रदेव चतुर्वेदी, प्रधानाध्यापकक्या कहते हैं डीइओमामले की जांच करायी जायेगी. अधिक शुल्क लेने पर कड़ी कार्रवाई होगी. अशोक कुमार, डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें