उलीडीह : करंट लगने से पोल से गिरा बिजली मिस्त्री, मौत (फोटो : मनमोहन 1, 2)

फ्लैग- बिना शट-डाउन किये पोल पर चढ़ कर कर रहा था मरम्मत – बिजली विभाग से परिजनों को मिलेगा डेढ़ लाख रुपये मुआवजा-आश्रित को नौकरी के लिए अधिकारियों से बात करने का मिला आश्वासन – उलीडीह के पटेल पथ का रहने वाला था प्रदीप संवाददाता, जमशेदपुर बिजली कनेक्शन को दुरुस्त करने के लिए पोल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:03 PM

फ्लैग- बिना शट-डाउन किये पोल पर चढ़ कर कर रहा था मरम्मत – बिजली विभाग से परिजनों को मिलेगा डेढ़ लाख रुपये मुआवजा-आश्रित को नौकरी के लिए अधिकारियों से बात करने का मिला आश्वासन – उलीडीह के पटेल पथ का रहने वाला था प्रदीप संवाददाता, जमशेदपुर बिजली कनेक्शन को दुरुस्त करने के लिए पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री प्रदीप पांडेय करंट लगने से जमीन पर गिर गया. सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. मृतक उलीडीह के पटेल पथ का निवासी था. घटना के बाद मुआवजे की मांग पर परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में प्रदर्शन किया. पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस, बिजली विभाग और स्थानीय लोगों के बीच वार्ता हुई. इसमें बिजली विभाग के एसडीओ संजीव कुमार ने विभागीय नियमानुसार डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही. वहीं आश्रित को नौकरी के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत का आश्वासन दिया गया. मानगो के बिजली एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रदीप विभाग का काम काफी दिनों से कर रहा था. बुधवार को लाइन बनाने के लिए बिना शट-डाउन के वह पोल पर चढ़ गया. करंट लगने से वह नीचे गिर गया. उसे लोगों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उलीडीह पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक पिता के आने के बाद उन्हें चेक दे दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version