नारायण मैन ऑफ दि आइपीएल : सौरभ
कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइपीएल)आठ अभी शुरू ही हुआ है, पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने अभी से ही वेस्ट इंडीज के मायावी स्पिनर सुनील नारायण को मैन ऑफ दि आइपीएल करार दे दिया है. आइपीएल के आरंभिक वषार्ें में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का नेतृत्व कर चुके सौरभ ने कहा […]
कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइपीएल)आठ अभी शुरू ही हुआ है, पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने अभी से ही वेस्ट इंडीज के मायावी स्पिनर सुनील नारायण को मैन ऑफ दि आइपीएल करार दे दिया है. आइपीएल के आरंभिक वषार्ें में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का नेतृत्व कर चुके सौरभ ने कहा कि पिछले कुछ वषार्ें में हम लोगों ने कई शानदार प्रतिभाओं को देखा है. पहले वर्ष में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कुछ घरेलू खिलाडि़यों ने अपने प्रदर्शन से सभी को चकाचौंध कर डाला था. पर मेरी नजर में सुनील नारायण मैन ऑफ दि आइपीएल हैं. पिछले तीन-चार सीजन से आइपीएल पर उनका अविश्वसनीय प्रभाव पड़ा है. केकेआर का प्रतिनिधित्व करते हुए नारायण अब तक 47 मैचों में 67 विकेट ले चुके हैं. आइपीएल की कामयाबी के लिए बीसीसीआइ की सराहना करते हुए सौरभ ने कहा कि आइपीएल ने भारतीय क्रिकेट के लिए चमत्कार किया है. आइपीएल जैसा टूर्नामेंट शुरू करने व उसे कामयाब बनाने के लिए बीसीसीआइ पुरस्कार का हकदार है. आप एक टूर्नामेंट शुरू कर सकते हैं, पर उसे कामयाब बनाने के लिए विशेष प्रयास की जरूरत पड़ती है.