कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में मधु कोडा से ईडी ने की पूछताछ
कोलकाता: कोल ब्लाक आवंटन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से फिर पूछताछ की. बुधवार सुबह मधु कोड़ा साल्टलेक स्थित इडी कार्यालय में हाजिर हुए जहां इडी के अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की. कोडा से इडी अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. इडी सूत्रों […]
कोलकाता: कोल ब्लाक आवंटन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से फिर पूछताछ की. बुधवार सुबह मधु कोड़ा साल्टलेक स्थित इडी कार्यालय में हाजिर हुए जहां इडी के अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की. कोडा से इडी अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की.
इडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मधु कोड़ा से झारखंड स्थित कोयला ब्लाक के आवंटन में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तथा कोल ब्लाक आवंटन से संबंधित वह तमाम जानकारी देने को कहा गया जो वे जानते हैं. साल 2006 से 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके मधु कोड़ा से इससे पहले विगत 11 मार्च को इडी ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी.
गौरतलब है कि पिछले महीने कोड़ा और पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु सहित सात अन्य को विशेष अदालत ने इस मामले में जमानत दे दी थी.