जली फसल का भाजपा नेता ने लिया जायजा
बेगूसराय(नगर). देश की 65 प्रतिशत आबादी की दशा से दु:खी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में यह निर्णय लिया है कि अब फसल के 33 प्रतिशत नुकसान पर डेढ़ गुणा मुआवजा मिलेगा. जो पहले 50 प्रतिशत नुकसान पर फसल के दाम का आधा था. इससे जहां अब किसानों की आत्महत्या रुकेगी, वहीं दूसरी […]
बेगूसराय(नगर). देश की 65 प्रतिशत आबादी की दशा से दु:खी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में यह निर्णय लिया है कि अब फसल के 33 प्रतिशत नुकसान पर डेढ़ गुणा मुआवजा मिलेगा. जो पहले 50 प्रतिशत नुकसान पर फसल के दाम का आधा था. इससे जहां अब किसानों की आत्महत्या रुकेगी, वहीं दूसरी तरफ इस व्यवसाय से किसान भागेंगे नहीं. उक्त बातें जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश कुमार ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के पचंबा गांव में आठ अप्रैल की सुबह किसानों के साथ उनकी जली फसलों को देखने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि इस गांव के किसानों की फसल प्रतिवर्ष बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जल रही है. पिछले तीन साल से लगातार पचंबा के किसानों की फसल जल रही है. इसका मुआवजा बिजली विभाग को हर साल देना होगा. जरू रत होने पर किसान कोर्ट जाने से नहीं चुकेंगे. श्री कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों की समस्या को लेकर सजग है.