पीएसएस निर्माण में एजेंसी रखें गुणवत्ता का ख्याल : एमडी
फोटो संख्या::::::::16 व 17मथुरापुर पावर सब स्टेशन निर्माण में मिली गड़बड़ीप्र्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार की देर संध्या नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी बालामूर्गन डी. ने विद्युत अभियंताओं,संवेदकों के साथ बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिये. उन्होने ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जो अभियंता सही ढंग से कार्य […]
फोटो संख्या::::::::16 व 17मथुरापुर पावर सब स्टेशन निर्माण में मिली गड़बड़ीप्र्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार की देर संध्या नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी बालामूर्गन डी. ने विद्युत अभियंताओं,संवेदकों के साथ बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिये. उन्होने ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जो अभियंता सही ढंग से कार्य नहीं करते है, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में गलत विद्युत विपत्र की शिकायत को दूर करें. साथ ही जो संवेदक सही ढंग से काम नहीं करेगें उन पर सख्त कार्रवाई करते हुये उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा, यह अंतिम चेतावनी दी जा रही है. साथ ही बीआरजीएफ बजाज सहित अन्य एजेंसी द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं करने व समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होने की शिकायत जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने किया. एमडी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में मथुरापुर पावर सबस्टेशन निर्माण में टाटा टीएमटी की जगह कामधेनु टीएमटी का उपयोग मानक के विरुद्ध पाया गया. वही अर्थिंंग 150 एमएम की जगह 90 एमएम देना तकनीकी रुप से गलत है. उन्होंने अभियंताओं को फटकार लगाते हुये कहा कि विद्युत संचरण व्यवस्था अगर सुदृढ होगी तो बिजली लॉस कम होगा. लेकिन क्षेत्र में व्यवस्था की निगरानी नहीं होने के कारण सिर्फ शहरी क्षेत्र में सात से दस फीसदी बिजली बेकार चली जाती है. जिसका असर राजस्व पर भी प ड़ रहा है. उन्होंने पीएसएस में लगे ट्रांसफॉर्मरों का अर्थिंग मानक के अनुरुप करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर समस्तीपुर व बेगूसराय अंचल से जुड़ेे सभी अभियंता उपस्थित थे.