प्रमुख व उपप्रमुख पति पर रिकॉर्ड गायब करने की प्राथमिकी

बीडीओ ने शाहकुंड थाना में करायी प्राथमिकी दर्ज, प्रमुख व उप प्रमुख पति द्वारा बीडीओ को गंभीर मामले में फंसाने की धमकी शाहकुंड. शाहकुंड प्रमुख किशोरी देवी व उपप्रमुख पति तारिक अनवर उर्फ मुन्ना पर प्रखंड कार्यालय से छह अप्रैल को रिकॉर्ड गायब करने के मामले में बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने शाहकुंड थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 9:04 PM

बीडीओ ने शाहकुंड थाना में करायी प्राथमिकी दर्ज, प्रमुख व उप प्रमुख पति द्वारा बीडीओ को गंभीर मामले में फंसाने की धमकी शाहकुंड. शाहकुंड प्रमुख किशोरी देवी व उपप्रमुख पति तारिक अनवर उर्फ मुन्ना पर प्रखंड कार्यालय से छह अप्रैल को रिकॉर्ड गायब करने के मामले में बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने शाहकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीडीओ ने बताया कि प्रमुख व उपप्रमुख पति से उन्हें गंभीर मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है. रिकॉर्ड गायब होने से प्रखंड के कार्य में बाधा पहुंची है. आइसक्रीम विक्रेता के साथ मारपीट, पेसे छीनेशाहकुंड. शाहकुंड थाना क्षेत्र के कसबा खेरही गांव में आइसक्रीम विक्रेता अमरपुर निवासी जकरूद्दीन के साथ मारपीट कर नौ सौ रुपये छीन लिये. पीडि़त ने कसबा खेरही गांव के दीपक यादव के खिलाफ शाहकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीन बालू लदे ट्रैक्टर जब्त शाहकुंड. सजौर थाना पुलिस ने रतनगंज बाजार के पास तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर की सूचना डीटीओ को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version