कुंदन जायसवाल के समर्थन में लॉकेट चटर्जी ने किया प्रचार
फोटो 40-80 में छपेगाफोटो कैप्शन : अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी के साथ प्रचार करते कुंदन जायसवाल. (फोटो : प्रा.)कोलकाता. वार्ड 16 के भाजपा प्रत्याशी कुंदन जायसवाल के समर्थन में अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने मतदाताओं से वोट मांगे. इस दौरान महाजुलूस में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मौके पर लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वार्ड की […]
फोटो 40-80 में छपेगाफोटो कैप्शन : अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी के साथ प्रचार करते कुंदन जायसवाल. (फोटो : प्रा.)कोलकाता. वार्ड 16 के भाजपा प्रत्याशी कुंदन जायसवाल के समर्थन में अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने मतदाताओं से वोट मांगे. इस दौरान महाजुलूस में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मौके पर लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वार्ड की जनता को विकास चाहिए तो कुंदन जायसवाल को वोट करे, क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी को जीताने से ही कोलकाता का विकास हो पायेगा. मौके पर प्रत्याशी कुंदन जायसवाल ने कहा कि वार्ड को मॉडल वार्ड हम बनायेंगे. वार्ड में स्कूल, स्वच्छ पानी, शौचालय और कुछ इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पूरी कोशिश करेंगे. जीतने के बाद सबसे पहले बस्ती में कई समस्याएं हैं, जिसका मैं सबसे पहले समाधान करूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है हर वार्ड आदर्श वार्ड बने. हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे.