ब्रेकर तोड़ने का कार्य शुरू
प्रभात इंपैक्ट सीवान. उच्च न्यायालय पटना ने रोड ब्रेकर तोड़ने का निर्देश दिया था. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी. प्रभात खबर ने इस मामले को लेकर कई बार अपने अंक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. प्रकाशन के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए सीवान गुठनी मुख्य मार्ग पर ब्रेकर को तोड़ा. राज्य उच्च पथ […]
प्रभात इंपैक्ट सीवान. उच्च न्यायालय पटना ने रोड ब्रेकर तोड़ने का निर्देश दिया था. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी. प्रभात खबर ने इस मामले को लेकर कई बार अपने अंक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. प्रकाशन के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए सीवान गुठनी मुख्य मार्ग पर ब्रेकर को तोड़ा. राज्य उच्च पथ 47 पर अवैध रूप से बने ब्रेकरों को तोड़ने का अभियान शुरू हुआ. जो मेहरौना पुल तक चलेगा. शनिवार को पथ निर्माण विभाग सीवान के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार मांझी ने डीएम व एसपी से मुलाकात की और दिशा निर्देश मांगते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. सुरक्षा बल उपलब्ध होते हीं ब्रेकर तोड़ने का अभियान स्वयं कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में चला. जो श्री नगर से शुरू हुआ. समाचार प्रेषण तक गोपालपुर बाजार में बे्रकर तोड़ने का कार्य जारी था.