जांच में 56 किसानों के आवेदन पाये गये फर्जी
तालाब में गेहूं फसल की क्षति का दावाप्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटा प्रशासनसंवाददाता, गोपालगंजफसल क्षतिपूर्ति के दावे में काफी चौंकानेवाला फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है. सदर प्रखंड के नेशनल हाइवे-85 पर स्थित तुरकहां नहर के पास स्थित सरकारी सैरात के तालाब में गेहूं की फसल क्षति होने की दावा एक किसान ने किया […]
तालाब में गेहूं फसल की क्षति का दावाप्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटा प्रशासनसंवाददाता, गोपालगंजफसल क्षतिपूर्ति के दावे में काफी चौंकानेवाला फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है. सदर प्रखंड के नेशनल हाइवे-85 पर स्थित तुरकहां नहर के पास स्थित सरकारी सैरात के तालाब में गेहूं की फसल क्षति होने की दावा एक किसान ने किया है. चौराव पंचायत के इस किसान का दावा है कि खाता नं- 133, प्लॉट नं-770 में लगायी गयी गेहूं फसल प्राकृतिक आपदा के कारण बरबाद हो गयी. इसकी जांच करने पहंुचे एसडीओ रेयाज अहमद खां ने स्थिति देख सन्न रह गये. यह प्लॉट सरकारी तालाब है, जिसमें मत्स्य विभाग ने पहले से ही अपनी प्रोजेक्ट तैयार कर रखी है. एसडीओ की जांच में 56 ऐसे किसानों को पाया गया, जिनका दावा पूरी तरह से फर्जी था. इन किसानों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. बता दंे कि इससे पहले फुलवरिया के माडि़पुर में खुद डीएम ने नहर की जमीन पर भी गेहूं की फसल क्षति होने का दावा किया था.