20 से अधिक मामलों में थी तलाश
चांद मियां को पकड़ने के लिए वाराणसी व दिल्ली गयी थी पुलिस की टीम आरा : कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट समेत 20 से अधिक आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अपराधी चांद मियां को नगर थाना पुलिस और डीआइयू की टीम ने धरहारा में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास […]
चांद मियां को पकड़ने के लिए वाराणसी व दिल्ली गयी थी पुलिस की टीम
आरा : कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट समेत 20 से अधिक आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अपराधी चांद मियां को नगर थाना पुलिस और डीआइयू की टीम ने धरहारा में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किये हैं.
इस संबंध में एसपी ने बताया कि जिले के 10 अपराधियों की सूची में चांद मियां शामिल है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई दिनों से लगी हुई थी, लेकिन बार-बार जगह बदलने के कारण इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी.
इसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम को वाराणसी तथा दिल्ली भेजा गया था, जिसके बाद से ही टीम लगातार उसे वाच कर रही थी. जैसे ही चांद मियां धरहारा स्थित अपने घर आया वहां छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि कोर्ट में हुए बम विस्फोट के बाद लंबू शर्मा को 20 हजार रुपये उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिया था. लंबू शर्मा लगातार उसके संपर्क में रहा है. जल्द ही पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी.