पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचला, घायल

छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज चौक के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचल डाला. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. घायल बाइक सवार को स्थानीय दुकानदारों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. वह भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार का दुकानदार गणोश कुमार बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:25 AM
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज चौक के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचल डाला. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. घायल बाइक सवार को स्थानीय दुकानदारों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
वह भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार का दुकानदार गणोश कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को दी.
लेकिन, पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण पिकअप वैन को लेकर चालक जबरन भाग गया. दुकानदारों ने बताया कि पिकअप वैन को एक कम उम्र का किशोर चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. घटना के बाद राहगीरों ने चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई भी की. शहर में ज्यादातर चार पहिया वाहन कम उम्र के किशोरों द्वारा चलाया जाता और दुर्घटनाएं आम बात है.
दुर्घटना के बाद शहर में पुलिस भी पहुंचने में विलंब करती है, जिससे चालक वाहन लेकर भाग जाते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिक अप वैन के चालक की लापरवाही के कारण कई राहगीर भी दुर्घटना के शिकार हो जाते, अगर बीच में रिक्शा नहीं रहता. इस घटना के कारण साहेबगंज चौक के पास काफी देर तक जाम भी लगा रहा.

Next Article

Exit mobile version