गरमी से बेहाल : सड़क से लेकर घर तक बेचैन रहे लोग
छपरा (सारण) : देह झुलसाने वाली भीषण गरमी के कारण आम से खास तक परेशान हैं. सुबह में सूरज निकलने के साथ तपती धूप शुरू हो जा रही है. शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री पर जा पहुंचा. दोपहर के समय घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है. लोग विशेष परिस्थितियों में दोपहर के […]
छपरा (सारण) : देह झुलसाने वाली भीषण गरमी के कारण आम से खास तक परेशान हैं. सुबह में सूरज निकलने के साथ तपती धूप शुरू हो जा रही है. शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री पर जा पहुंचा. दोपहर के समय घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है.
लोग विशेष परिस्थितियों में दोपहर के समय बाहर निकल रहे हैं. घरों से बाहर निकल रहे लोगों के लिए छाता, टोपी, चश्मा, गमछा ही सहारा बन रहा है. अचानक तापमान बढ़ने से लोगों में पेट दर्द, लूज मोशन, उलटी की शिकायतें भी बढ़ी. सिरदर्द, बुखार व थकान होने की शिकायतें आम हो चुकी है. भीषण गरमी के इस मौसम में बिजली की स्थिति ठीक नहीं रहने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. बिजली की सबसे खराब स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में है. गरमी से बचने के लिए लोग मौसमी फलों व जूस का सहारा ले रहे है.
विद्युत आपूर्ति की है लचर हालत :जिले में विद्युत आपूर्ति की हालत पहले से ही काफी लचर बनी हुई है. एक सप्ताह से गरमी बढ़ने के साथ ही स्थिति और खराब हो गयी है. शहरी क्षेत्र में 10 से 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. इसी तरह देहाती इलाकों में चार-पांच घंटे भी नियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति नहीं हो रही है. विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की सबसे बड़ी नाकामी यह है कि किन-किन क्षेत्रों में कब-से-कब तक विद्युत की आपूर्ति होगी, इसका कोई शिड्यूल नहीं है. लेकिन प्राय: यह हो रहा है कि सरकारी कार्यालयों में खुला रहने की अवधि में आवासीय क्षेत्रों में और कार्यालय के बंद होने से लेकर खुलने के पहले तक ऑफिसियल क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति होती है, विद्युत अधिकारियों की गलत कार्यप्रणाली के कारण लोगों को न घर में चैन है और कार्यालय में कोई राहत.
पेट दर्द व लूज मोशन की बढ़ी शिकायतें:मौसम बदलने के साथ ही लोगों में पेट दर्द व लूज मोशन की शिकायतें बढ़ी हैं. अनपच, गैस-कब्ज से परेशान व पेट में दर्द की बीमारी की शिकायत लेकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. सिरदर्द व बुखार तथा थकान होना सामान्य बात हो गयी है. अस्पताल में आ रहे प्रत्येक पांच में दो मरीज मौसमजनित बीमारी से परेशान हैं. लूज मोशन व उलटी होने की वजह से प्रत्येक 24 घंटे में 8-10 मरीजों को सदर अस्पताल में एडमिट करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं उपाधीक्षक
मौसम बदलने के कारण इस समय लोगों में पेट दर्द, लूज मोशन, उलटी, सिर दर्द, बुखार व कमजोरी, थकान होने की शिकायतें बढ़ी हैं. सदर अस्पताल में एंटी डायरियल ड्रग पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है.
डॉ शंभुनाथ सिंह
उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा