सेंटरिंग धराशायी, पांच मजदूर हुए घायल

जहानाबाद (नगर) : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मॉडल बस टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है. करीब दो करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बस टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है. जून माह से चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बस टर्मिनल के आंतरिक भाग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:27 AM
जहानाबाद (नगर) : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मॉडल बस टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है. करीब दो करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बस टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है. जून माह से चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बस टर्मिनल के आंतरिक भाग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार को टर्मिनल के छज्जे निर्माण के लिए ढलाई का काम चल रहा था. ढलाई के लिए सेंटरिंग किया गया था.
ढलाई कार्य में करीब 35 मजदूर लगे हुए थे. ढलाई का कार्य आरंभ होने के कुछ समय बाद ही सेंटरिंग धराशायी होकर बैठ गया, जिससे ढलाई कार्य में लगे आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये. घायल मजदूरों को साथियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज चल रहा है. घायल मजदूरों में शंभु मांझी, लक्ष्मी मंडल, चुन्नु कुमार, कपिल कुमार, देवा शामिल हैं. घायल सभी मजदूर गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत दक्षिण खाप के रहनेवाले हैं. घटना के संबंध में घायल मजदूर चुन्नु ने बताया कि जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बस टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है. टर्मिनल का छज्जे की ढलाई का कार्य हो रहा था. इसके लिए विभाग के इंजीनियर भी आये हुए थे.
छज्जे की ढलाई के लिए एक पखवारा पूर्व ही सेंटरिंग का कार्य किया गया था. शुक्रवार को ढलाई के लिए मजदूर सेंट्रिंग के ऊपर काम कर रहे थे. ढलाई के लिए मसाला निर्माण कार्य तथा ढलाई का कार्य शुरू होने के कुछ समय बाद ही सेंटरिंग टूट कर गिर पड़ा. इससे कई मजदूर सेंटरिंग से नीचे गिर पड़े. दो मजदूरों की स्थिति गंभीर है, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. विदित हो कि बस टर्मिनल का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लेना है.

Next Article

Exit mobile version