ज्योति बसु व सुभाष चक्रवर्ती की मूर्ति खाल में मिली
शिक्षा मंत्री ने जतायी नाराजगीकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के नारायणपुर काली पार्क में अरुणोदय संघ की ओर से स्थापित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु व पूर्व परिवहन मंत्री सुभाष चक्रवर्ती की मूर्ति एक खाल से बरामद हुई. इस संबंध में क्लब की ओर से एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस […]
शिक्षा मंत्री ने जतायी नाराजगीकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के नारायणपुर काली पार्क में अरुणोदय संघ की ओर से स्थापित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु व पूर्व परिवहन मंत्री सुभाष चक्रवर्ती की मूर्ति एक खाल से बरामद हुई. इस संबंध में क्लब की ओर से एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना की राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि जो हुआ है, वह बहुत बुरा हुआ है. इस प्रकार की घटना को जिसने भी अंजाम दिया है. उसने बहुत ही अनैतिक काम किया है. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पुलिस प्रशासन को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.