Loading election data...

पंचायतों के अभिलेख की प्रति प्रखंड पर रखने का आदेश

मामला शिक्षक नियोजन की जांच कादरभंगा . निगरानी अन्वेषण ब्यूरों की नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन में अभिलेख को सुरक्षित रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मसौढ़ी अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से नियोजन एवं उससे संबंधित अन्य अभिलेख के गायब होने का दृष्टांत रखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:04 PM

मामला शिक्षक नियोजन की जांच कादरभंगा . निगरानी अन्वेषण ब्यूरों की नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन में अभिलेख को सुरक्षित रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मसौढ़ी अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से नियोजन एवं उससे संबंधित अन्य अभिलेख के गायब होने का दृष्टांत रखते हुए सभी डीइओ व डीपीओ स्थापना को जांच से संबंधित सभी अभिलेख को सुरक्षित रखने की आवश्यकता जतायी है. उन्होंने पंचायत स्तर पर रक्षित अभिलेख की छायाप्रति को निश्चित रुप से प्रखंड स्तर पर संधारित क रने को कहा है. इसके लिए सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. श्री महाजन ने होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति एवं प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को तैनात करने को भी कहा है. बताते चले कि प्रमाण पत्र के सत्यापन एवं नियोजन की जांच चल रही है. जिसमंे बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षकों द्वारा शिक्षा माफियाओंं से इस तरह की घटना को अंजाम देने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version