आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे बीडीओ

अपनी समस्या को ले सचिव से मिलने जायेंगे पटनादरभंगा. जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी 18 जून को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. वे सभी ग्रामीण विकास विभाग के सचिव से मुलाकात करने पटना जायेंगे. वहां अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे. जानकारी के अनुसार पे स्लीप, ग्रेड पे के अतिरिक्त सेवा शर्तों की समस्या को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:04 PM

अपनी समस्या को ले सचिव से मिलने जायेंगे पटनादरभंगा. जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी 18 जून को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. वे सभी ग्रामीण विकास विभाग के सचिव से मुलाकात करने पटना जायेंगे. वहां अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे. जानकारी के अनुसार पे स्लीप, ग्रेड पे के अतिरिक्त सेवा शर्तों की समस्या को लेकर प्रदेश स्तर पर बीडीओ आंदोलित हो गये हैं. इसके तहत सभी गुरुवार को पटना जा रहे हैं. वहां सचिव से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने इस आशय की सूचना जिलाधिकारी को दे दी है. इस संबंध में संपर्क करने पर अलीनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि सचिव से मुलाकात के बाद आगे के आंदोलन को लेकर विमर्श होगा.

Next Article

Exit mobile version