पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका
केवटी. थान क्षेत्र के सोनहार गांव में एक अमरूद के पेड़ से लटकी अवस्था में युवती का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार […]
केवटी. थान क्षेत्र के सोनहार गांव में एक अमरूद के पेड़ से लटकी अवस्था में युवती का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर गांव के तालाब के किनारे अमरूद के पेड़ से एक युवती की लाश लटकी हुई लोगों ने देखी. उसकी पहचान धनिक लाल यादव की पुत्री किरण कुमारी (17) के रूप में की गयी. लाश मिलने की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. तत्काल इसकी सूचना थाने को दी गयी.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर मृतका के पिता का कहना है कि किसी ने उनकी बेटी की हत्या कर लाश पेड़ से लटका दिया. उन्होंने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराने को आवेदन थाने में दिये जाने की बात बतायी. इस घटना के बाद ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. इधर थाना सूत्र के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. वहीं पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.