संतों का सानिध्य सुखकारी

जय गुरुदेव का प्रवचन शुरू दरभंगा. जय गुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज धोई स्थित विद्यालय में पहुंचा. यहां श्री राधाकृष्ण मंदिर के सामने की बाग में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मा इस भूल भ्रम के देश में फंसी हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:04 PM

जय गुरुदेव का प्रवचन शुरू दरभंगा. जय गुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज धोई स्थित विद्यालय में पहुंचा. यहां श्री राधाकृष्ण मंदिर के सामने की बाग में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मा इस भूल भ्रम के देश में फंसी हुई है. संत महात्मा इसीलिए आते हैं कि इसे असलियत का बोध कराकर जीते जी प्रभु के पास पहुंचा यिा जाये. आत्मा दोनों आंखों के मध्य भाग में स्थित है. यहीं से वह सारे शरीर को संचालित करती है. महापुरुष अपनी सत्संग की पाठशाला में परासृष्टि की रचना का गूढ़ रहस्य बताते हैं. सत्संग के उपदेशक डॉ करूणा कांत मिश्रा, विनय कुमार सिंह मंत्री, संत राम चौधरी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश, रोहिताश कुमार गुप्ता, भरत कुमार अनूप सिंह, मृत्युंजय झा, मनोज कुमार सिंह, आदि हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे. सत्संग के पश्चात वे शाकाहार-सदाचार की शोभायात्रा मोहनपुर होकर बनकटा बैरिया बाग मोतिहारी के लिए प्रस्थान कर गयी.

Next Article

Exit mobile version