साढ़े आठ माह में 275 बाइक चोरी, 38 बरामद
धनबाद: जनवरी से लेकर अगस्त तक आठ माह में जिला से 251 बाइक चोरी हुई है, पुलिस की मुस्तैदी से सिर्फ 38 बाइक ही बरामद की जा सकी है. बाइक चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. एक-दो गैंग का खुलासा कर बाइक चोरी, चोरी के वाहनों के रिसीवर व जाली कागजात बनाने वाले दर्जन […]
धनबाद: जनवरी से लेकर अगस्त तक आठ माह में जिला से 251 बाइक चोरी हुई है, पुलिस की मुस्तैदी से सिर्फ 38 बाइक ही बरामद की जा सकी है. बाइक चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है.
एक-दो गैंग का खुलासा कर बाइक चोरी, चोरी के वाहनों के रिसीवर व जाली कागजात बनाने वाले दर्जन भर युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है.
इसके बावजूद बाइक चोरी पर पुलिस शिकंजा नहीं कस पा रही है. पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिले में जनवरी में 22, फरवरी में 14, मार्च में 25, अप्रैल में 29, मई में 32, जून में 34 , जुलाई में 48, अगस्त में 47 बाइक चोरी हुई है. जिले में 20 सितंबर तक 20 से ज्यादा बाइक चोरी हुई है. अभी तक पुलिस चोरी की 38 बाइक बरामद की है. इनमें आठ-नौ बाइक की पहचान नहीं हो सकी है. धनबाद शहर के अलावा कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्र भी बाइक चोरों के निशाने पर हैं.