पे-कमीशन व डीए मजर्र हो
धनबाद: नन- गजटेड इम्प्लायज एसोसिएशन(एनजीइए) के महासचिव एम कृष्णन ने डीजीएमएस (खान सुरक्षा महानिदेशालय) कर्मियों के लिए पे-कमीशन व पचास फीसदी डीए मजर्र लागू करने की मांग की है. वह मंगलवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय में संगठन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. वरीयता के आधार पर लागू करें : कृष्णन ने कहा-वरीयता के […]
धनबाद: नन- गजटेड इम्प्लायज एसोसिएशन(एनजीइए) के महासचिव एम कृष्णन ने डीजीएमएस (खान सुरक्षा महानिदेशालय) कर्मियों के लिए पे-कमीशन व पचास फीसदी डीए मजर्र लागू करने की मांग की है. वह मंगलवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय में संगठन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
वरीयता के आधार पर लागू करें : कृष्णन ने कहा-वरीयता के आधार पर सुविधाएं लागू की जायें. संगठन 2004 से श्रम मंत्रलय से मान्यता की मांग कर रहा है. कई बार इस संबंध में पत्रचार भी किया गया, लेकिन मामला अब भी लंबित है. मंत्रलय के अलावा इस महानिदेशालय की ओर से भी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई. कृष्णन ने स्टाफ रि- स्ट्रक्चरिंग ( पुनर्गठन) का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा- हाल में संगठन के विस्तारीकरण की वजह से तकनीकी व क्लर्क संवर्ग के स्टाफ कम हुए हैं.
डीडीजी से वार्ता की : डीजीएमएस कर्मियों की मांग को लेकर डीडीजी पी रंगनाथेश्वर के साथ वार्ता भी हुई. ऑफिसर व स्टाफ अनुपात 1:1.31 का भी जिक्र किया गया. कृष्णन ने कहा-डीजीएमएस में डीओपीटी की ओर से तय मानदंड के अनुरूप भी अधिकारियों व कर्मियों की संख्या नहीं है. इसलिए इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है.
ये मौजूद थे : रिजवान अहसन, प्रभात रंजन, सुबीर कुमार पालित, रामध्यान मंडल, विपुल कुमार सिंह, सदाशिव प्रसाद, मिंटू पाल, संजीव कुमार, विमल कुमार यादव, दीपक कुमार, जागेश्वर साह, तापस कुमार रजवार, मो खुर्शीद आलम, शुभमय भट्टाचार्य, समीर कुमार सिन्हा, दामोदर प्रसाद साव, राधाकृष्ण यादव, विनोद प्रसाद, नंद किशोर शर्मा.