धनबाद: मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अब आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए अब कार्यालयों तक दौड़ लगाने की विवशता नहीं है. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध कराया है.
दो सितंबर से एक अक्तूबर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दीजिए. दरअसल, लोकसभा चुनावों से पहले भारत निर्वाचन आयोग हर पात्र नागरिक को मतदाता बनाने और पहचान पत्र उपलब्ध कराने की कोशिश में जुटा है.
इसके लिए अगले माह मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा, जिसमें बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे. मतदान बूथों, निर्वाचन कार्यालय और मतदाता सुविधा केंद्रों (वीआरसी) पर आवेदन जमा किये जायेंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए आवेदक सीधे मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है. इन आवेदनों के बाद बननेवाले मतदाता पहचान पत्रों को अन्य वोटर कार्ड की ही तरह बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित करेगा.