व्यवसायी ने की चेंबर से हस्तक्षेप की मांग
भागलपुर: स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक ने मंगलवार को बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स को आवेदन देकर जेवरात लूटकांड मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि लूटकांड के छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस लूटकांड में शामिल लोगों के बारे में पता नहीं लगा पायी है. उनका आरोप है […]
भागलपुर: स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक ने मंगलवार को बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स को आवेदन देकर जेवरात लूटकांड मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि लूटकांड के छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस लूटकांड में शामिल लोगों के बारे में पता नहीं लगा पायी है.
उनका आरोप है कि लूटकांड मामले में कुछ सफेदपोश जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, यह जांच का विषय है. स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विजय आंनद ने जिला स्वर्णकार संघ को भी आवेदन देकर मामले में हस्तक्षेप कर पुलिस प्रशासन से लूटकांड का जल्द पता करने की मांग की है.
दूसरी ओर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स और जिला स्वर्णकार संघ का कहना है कि शहर में इस वक्त अपराध बढ़ गया है. व्यवसायियों व ग्राहकों में भय का माहौल है. पुलिस प्रशासन को भयमुक्त वातावरण बनाना चाहिए.ऐसी स्थिति रहीं तो भागलपुर में कहीं से व्यापारी नहीं आयेंगे. पर्व-त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन से विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की जायेगी.