17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धावा दल का करें गठन

भागलपुर: जिला का लिंगानुपात काफी कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने सिविल सजर्न को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिलावार धावा दल गठित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि धावा दल प्रत्येक माह अल्ट्रासोनोग्राफी क्लिनिकों की जांच कराना सुनिश्चित करे व भ्रूणहत्या करने वाले क्लिनिकों को […]

भागलपुर: जिला का लिंगानुपात काफी कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने सिविल सजर्न को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिलावार धावा दल गठित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि धावा दल प्रत्येक माह अल्ट्रासोनोग्राफी क्लिनिकों की जांच कराना सुनिश्चित करे व भ्रूणहत्या करने वाले क्लिनिकों को चिह्न्ति कर उस पर मुकदमा दर्ज कराये.

आयुक्त मंगलवार को क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन यकीन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिला का लिंगानुपात कम होना भ्रूण हत्या को परिलक्षित करता है. इसे रोकने के लिए उन्होंने सिविल सजर्न को गंभीर व कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी संस्थानों में चिकित्सा पदाधिकारी अपनी रोस्टरवार डय़ूटी करने व अपने-अपने ड्रेस कोड में नेम प्लेट के साथ मौजूद रहने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने सिविल सजर्न को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी की निर्धारित 33 दवा व आइपीडी की 104 दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए 24 घंटा पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की व्यवस्था कराने को भी कहा. प्रमंडलीय आयुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोराडीह में संस्थागत प्रसव प्रारंभ कराने व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर को क्रियाशील करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला अस्पताल में पांच बुनियादी सेवाएं जैसे, नेत्र विभाग, दंत विभाग, इसीजी की सुविधा, चर्म, वीडी क्लिनिक व मधुमेह क्लिनिक शुरू करने व टीबी व मोतियाबिंद के मरीजों पर विशेष ध्यान रखने के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देश दिया.

बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि आइएसओ प्रमाणीकरण के लिए चिह्न्ति अस्पतालों में ओपीडी, आइपीडी, इमरजेंसी, ओटी, लेबर रूम बेहतर रूप से सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्रोटोकॉल को क्रियान्वित करना बेहद जरूरी है, ताकि चिह्न्ति स्वास्थ्य संस्थानों को आइएसओ प्रमाणित किया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति में नामित अधिकारी समय-समय पर चयनित स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण करें. बैठक में गुणवत्ता यकीन नोडल अफसर चिह्न्ति करते हुए उनके कार्य व जिम्मेदारियां भी तय की गयी. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ सुधीर कुमार महतो, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुण प्रकाश, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन के सभी कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें