बोकारो: नगर के सेक्टर दो बी, विस्थापित टेंट हाउस के निकट नाला के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार को दिन दहाड़े एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये की छिनतई कर ली. छिनतई के शिकार हुए सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-212 निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक भवन शाखा से ढाई लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे.
वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपनी जमीन का सौदा का किया था. जमीन बिकने के बाद वह सुनील नामक व्यक्ति के साथ एसबीआइ गये थे. सुनील ने अपने बैंक खाता से ढाई लाख रुपये की निकासी कर वीरेंद्र कुमार को दिया. रुपये को हैंड बैग में रख कर अपनी बाइक की डिक्की में रखा. इसके बाद वीरेंद्र अकेले आवास के लिए निकल गये.
जब वह सेक्टर दो बी नाला के पास पहुंच कर गाड़ी को धीमा किया. इसी दौरान अचानक बाइक पर सवार दो युवक आये. पीछे बैठा युवक दौड़ कर आया और डिक्की तोड़ कर उसमें रखा रुपये से भरा बैग लेकर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठ कर भाग गया. यह सब कुछ इतना जल्दी में हुआ की वीरेंद्र को कुछ समझने का मौका भी नहीं मिला. घटना के बाद श्री गुप्ता ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसकी सूचना बीएस सिटी थाना को दी गयी है.