चंदनकियारी व बीएस सिटी थाना क्षेत्र से चार बाइक चोरी
बोकारो: चंदनकियारी व बीएस सिटी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक की चोरी कर ली गयी. चंदनकियारी के बगुला मोड़ से बाइक (जेएच09पी-8544) चोरी हो गयी. उक्त बाइक चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम खमारबेंदी निवासी तीरथ माहथा की थी. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बोकारो इस्पात संयंत्र के गेट संख्या 11 व […]
बोकारो: चंदनकियारी व बीएस सिटी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक की चोरी कर ली गयी. चंदनकियारी के बगुला मोड़ से बाइक (जेएच09पी-8544) चोरी हो गयी. उक्त बाइक चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम खमारबेंदी निवासी तीरथ माहथा की थी.
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बोकारो इस्पात संयंत्र के गेट संख्या 11 व कैंप दो एमडी आवास के पास दो बाइक चोरी हो गयी. कैंप दो स्थित प्रबंध निदेशक आवास के निकट बगीचा से दारोगा अलवर्ट टोपनो की हीरो होंडा बाइक (जेएच09आर-6880) चोरी हो गयी थी. अलवर्ट टोपनो कैंप दो स्थित सीसीआर के दारोगा हैं. दारोगा ने अपनी बाइक को लॉक कर बगीचा के पास अवधेश ठाकुर की सैलून के सामने खड़ा किया था. लगभग आधा घंटा बाद लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बोकारो इस्पात संयंत्र के गेट संख्या 11 के पास से हीरो होंडा बाइक (जेएच09एच-8943) चोरी हो गयी.
बाइक को लेकर हरला थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपोखर निवासी रंजीत कुमार राय संयंत्र आये थे. इस दौरान उन्होंने बाइक को लॉक कर गेट के बाहर खड़ा किया था. लगभग डेढ घंटे के बाद साढे नौ बजे वह बाहर निकले तो बाइक चोरी हो चुकी थी. सभी घटनाएं सोमवार की है. घटना की सूचना वाहन मालिकों ने स्थानीय थाना को दे दी है. जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड़ निवासी पांडव प्रसाद सिंह की बाइक (जेएच09एम6952) बोकारो एडीएम बिल्डिंग से चोरी हो गयी. पांडव सिंह का पुत्र प्रवीण कुमार सिंह एडीएम बिल्डिंग के समीप बाइक खड़ी कर अंदर गया. आधे घंटे के बाद लौटा तो बाइक नहीं थी. इसकी सूचना सेक्टर वन थाना में दी गयी है.