बीएसएल को नयी ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान
बोकारो: इस्पातकर्मियों के साथ अंत:क्रिया की 12वीं कड़ी मंगलवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) के सेमिनार हॉल में हुई. बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, (संकार्य) आरके राठी, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से लगभग 120 इस्पातकर्मियों ने भाग लिया. महाप्रबंधक (मानव […]
बोकारो: इस्पातकर्मियों के साथ अंत:क्रिया की 12वीं कड़ी मंगलवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) के सेमिनार हॉल में हुई. बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, (संकार्य) आरके राठी, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से लगभग 120 इस्पातकर्मियों ने भाग लिया. महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बी मुखोपाध्याय ने आरंभ में शीर्ष प्रबंधन के सदस्यों और प्रतिभागियों का स्वागत किया.
इसके बाद आइ एंड ए की ओटीटी चंचला, सी एंड ए विभाग के एसके बोराल व कोक अवन्स के लखविन्दर सिंह ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को बीएसएल के उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों के उत्पादन के तुलनात्मक आंकड़े, संयंत्र की भावी परियोजनाओं व प्राथमिकताओं की जानकारी दी.
श्री मैत्र ने कर्मियों को संयंत्र की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए सुनियोजित तरीके से नये विचार, नयी सोच के साथ कार्य करने का सुझाव दिया. कारखाने के निष्पादन में परिलक्षित सुधार का उल्लेख करते हुए सुधारों को और गति देने का आह्वान किया. परिचर्चा के समापन पर सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अनुपमा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया़.