कोयलांचल विश्वविद्यालय के लिए आंदोलन चार से
बोकारो: विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत 19 अंगीभूत कॉलेज, 39 संबद्ध कॉलेज, 24 बीएड कॉलेज, पांच इंजीनियरिंग कॉलेज, चार लॉ कॉलेज, एक मेडिकल कॉलेज, 22 पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट (हजारीबाग) वर्तमान में चलाया जा रहा है. जबकि इतने कॉलेजों को संभाल पाना किसी एक विश्वविद्यालय का काम नहीं है. इसके लिए एक और भी विश्वविद्यालय का होना […]
बोकारो: विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत 19 अंगीभूत कॉलेज, 39 संबद्ध कॉलेज, 24 बीएड कॉलेज, पांच इंजीनियरिंग कॉलेज, चार लॉ कॉलेज, एक मेडिकल कॉलेज, 22 पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट (हजारीबाग) वर्तमान में चलाया जा रहा है. जबकि इतने कॉलेजों को संभाल पाना किसी एक विश्वविद्यालय का काम नहीं है. इसके लिए एक और भी विश्वविद्यालय का होना निहायत जरूरी है. यह बातें सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित अपने कार्यालय में झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह बोकारो विधायक समरेश सिंह ने पत्रकारों से कही.
कहा : धनबाद, बोकारो व गिरिडीह जिले को लेकर 67 कॉलेज हैं. जो कोयलांचल विश्वविद्यालय बनाने के लिए काफी है. इससे कॉलेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता भी बढ़ेगी. साथ ही विद्यार्थियों को बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. श्री सिंह ने बताया : कोयलांचल विश्वविद्यालय अलग बनाने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति को 10 सितंबर को एक पत्र भी भेजा गया है. अब इसके लिए चार अक्तूबर से आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. मौके पर केके बोराल, शंभु प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
हेल्थ केयर का उद्घाटन
चंदनकियारी. चंदनकियारी चास रोड स्थित रामकृष्ण ह्यूमन सोसाइटी नामक एनजीओ की और से हेल्थ केयर अस्पताल खोला गया़ इसका उद्घाटन बोकारो विधायक समरेश सिंह ने किया. मौके पर सचिव नीतीश चंद्र महतो, अध्यक्ष सुबीर कुमार बनर्जी, दिनेश महतो, नृपेन महतो आदि मौजूद थे.