13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर सीखने के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

बोकारो: डोएक ओ व ए लेबल करने वाले एससी, एसटी के सभी छात्र-छात्र व सामान्य वर्ग की छात्रओं के लिए खुशखबरी है. भारत सरकार-आइटी मंत्रलय ने उक्त दोनों सिलेबस के लिए छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है. छात्रवृत्ति के लिए सामान्य छात्रओं को अपने अभिभावक का जिला ब्लॉक ऑफिस से आय प्रमाण-पत्र बना कर संबंधित […]

बोकारो: डोएक ओ व ए लेबल करने वाले एससी, एसटी के सभी छात्र-छात्र व सामान्य वर्ग की छात्रओं के लिए खुशखबरी है. भारत सरकार-आइटी मंत्रलय ने उक्त दोनों सिलेबस के लिए छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है.

छात्रवृत्ति के लिए सामान्य छात्रओं को अपने अभिभावक का जिला ब्लॉक ऑफिस से आय प्रमाण-पत्र बना कर संबंधित संस्थान में जमा करना होगा. छात्रवृत्ति की राशि 25 हजार रुपये तक होगी. सिर्फ वही सामान्य छात्रएं छात्रवृत्ति की हकदार होंगी, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क व रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगेगा. कोर्स के लिए कुल 60 विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी.

आइएसआइटी के बोकारो व देवघर शाखा में ओ व ए लेबल कोर्स में नामांकन करा विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति को प्राप्त कर सकती हैं. संस्था के मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएम श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया : निलिट का कोर्स चार लेवल में होता है. इसका पहला लेबल ओ होता है, जो फाउंडेशन डिप्लोमा है. इसके बाद निलिट ए लेबल कोर्स होता है, जो पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है. अगला लेबल बी लेबल होता है, यह मास्टर डिग्री कोर्स है. बी लेबल के बाद गेट की परीक्षा देकर विद्यार्थी आइआइटी जैसे संस्थान में नामांकन कर एमटेक की पढ़ाई कर सकते हैं.

निलिट पाठ्यक्रम की मान्यता
निलिट पाठ्यक्रम को भारत सरकार, राज्य सरकार, सरकारी प्रतिष्ठान, रेलवे, बैंक आदि संस्था ने पदो पर नियुक्ति के लिए मान्यता प्रदान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें