बोकारो: निरसा विधायक अरुप चटर्जी अपनी मांगों को लेकर आज से इलेक्ट्रो स्टील की आर्थिक नाकेबंदी करने जा रहे हैं. मासस को असंगठित मजदूर मोरचा और झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का साथ मिल रहा है.
इसी मद्देनजर तलगड़िया और आस-पास के इलाके में बंदी के पहले कार्यकर्ता तैयारी करते दिखे. कार्यकर्ताओं ने कहा सुबह से ही इलेक्ट्रो स्टील की आर्थिक नाकेबंदी कर दी जायेगी. प्रभात खबर को विधायक श्री चटर्जी ने बताया : एक साल पहले हमने हर रैयत को नियोजन देने के लिए आंदोलन किया था. आश्वासन मिला था कि हर रैयत को नियोजन दिया जायेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. सिर्फ 524 रैयतों को नियोजन देने की बात कंपनी कर रही है.
साथ ही कंपनी सेल और कोल इंडिया की तर्ज पर अपने कर्मियों को सुविधा भी देने को तैयार नहीं है. इस बार का आंदोलन हर बार से ज्यादा बड़ा होगा. कंपनी को रैयतों के खिलाफ सारे केस वापस लेने होंगे. 10 किमी के दायरे में अपने सीएसआर योजना के तहत विकास करना होगा. अगर कंपनी वार्ता के लिए आती है, तो भी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.