नैरोबी : कीनिया के वेस्टगेट मॉल में हुए आतंकी हमले में लगभग 20 भारतीय बच्चे लापता हो गये हैं. जिसमें ज्यादातर के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार आतंकी हमला के समय मॉल में 500 बच्चे मौजूद थे. जो एक प्रतियोगिता में भाग लेने आये थे. चश्मदीदों के अनुसार मॉल से ज्यादातर बच्चों को निकाल लिया गया था लेकिन उसमें 30 बच्चे मॉल में ही फंसे रह गये.
चश्मदीदों के अनुसार जहां-तहां मॉल में बच्चों के शव पड़े हुए थे.गौरतलब हो कि कीनिया के वेस्टगेट मॉल में चार दिन पहले आतंकी हमला किया गया था, जिसमें तीन भारतीयों के साथ 67 लोगों की मौत हो गयी.