किरण बेदी ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों को करेंगी संबोधित
मेलबर्न : सामाजिक कार्यकर्ता और भारत की पहली महिला पुलिस अधिकारी किरण बेदी ऑस्ट्रेलिया में उभरते हुए प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगी. बेदी कल सम्मेलन के पहले दिन संबोधित करेंगी. आयोजन का नाम (गोंडवानालांडिंग्स) व्वाइसेज ऑफ द इमर्जिंग इंडियन डायसपोरा इन ऑस्ट्रेलिया है. सम्मेलन के पहले आज रात उनके जीवन पर बने वृत्तचित्र यस मैडम, […]
मेलबर्न : सामाजिक कार्यकर्ता और भारत की पहली महिला पुलिस अधिकारी किरण बेदी ऑस्ट्रेलिया में उभरते हुए प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगी. बेदी कल सम्मेलन के पहले दिन संबोधित करेंगी. आयोजन का नाम (गोंडवानालांडिंग्स) व्वाइसेज ऑफ द इमर्जिंग इंडियन डायसपोरा इन ऑस्ट्रेलिया है.
सम्मेलन के पहले आज रात उनके जीवन पर बने वृत्तचित्र यस मैडम, सर का प्रदर्शन होगा जिसे ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक मेगान डोनेमन ने तैयार किया है. आगामी सम्मेलन का मकसद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सांस्कृतिक समझ के लिए एक खाका तैयार करना है.
इसके जरिए ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों की सामाजिक सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों के समाधान, भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभा और मुख्यधारा में भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई आवाजों को जगह दिलाने आदि पर गौर किया जाएगा.