जटिलताओं की बात कहकर ईरान ने बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया : अमेरिका

वाशिंगटन : सुंयक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके ईरानी समकक्ष हसन रोहानी के बीच बहुप्रतीक्षित मुलाकात नहीं हो सकी क्योंकि ईरान ने जटिलताओं की बात कहते हुए बैठक का प्रस्ताव ठुकरा दिया.ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने ईरान को बैठक से जुड़ा प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 11:04 AM

वाशिंगटन : सुंयक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके ईरानी समकक्ष हसन रोहानी के बीच बहुप्रतीक्षित मुलाकात नहीं हो सकी क्योंकि ईरान ने जटिलताओं की बात कहते हुए बैठक का प्रस्ताव ठुकरा दिया.ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने ईरान को बैठक से जुड़ा प्रस्ताव दिया था जिसे ईरानी अधिकारियों ने ‘‘बेहद जटिल’’ बताते हुए ठुकरा दिया.

पहचान जाहिर ना किए जाने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘‘यहां किसी औपचारिक द्विपक्षीय बैठक से जुड़ी हमारे पास कोई योजना नहीं थी. हमने संकेत दिए थे कि अगर ऐसा मौका मिला तो दोनों नेता चर्चा कर सकते हैं.’’उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ईरानियों ने हमसे बातचीत की, उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान में वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह इस समय वार्ता उनके लिये मुमकिन नहीहं है.हालांकि अमेरिका, विदेश मंत्री जॉन कैरी के माध्यम से ईरान के साथ अपनी सीधी बातचीत जारी रखेगा जिसकी घोषणा ओबामा ने कल संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी.

ओबामा ने कहा था, ‘‘मैं यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रुस और चीन के करीबी सहयोग से ईरानी सरकार के साथ बातचीत के प्रयास करने के लिए जॉन कैरी को निर्देश दे रहा हूं.’’

Next Article

Exit mobile version