15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान के घर दस लाख की डकैती

खुटौना के सर्वसीमा वार्ड नं- 13 की घटना खुटौना (मधुबनी) : धनुषि सर्वसीमा वार्ड नं-13 में किसान कृष्णदेव गुप्ता के घर दस लाख का डाका पड़ा. डकैत साढ़े चार लाख नगद व अन्य सामान ले गये. डकैत कृष्णदेव गुप्ता के घर लगभग एक घंटे तक रहे. इस दौरान उन्होंने घर में मौजूद लोगों के साथ […]

खुटौना के सर्वसीमा वार्ड नं- 13 की घटना

खुटौना (मधुबनी) : धनुषि सर्वसीमा वार्ड नं-13 में किसान कृष्णदेव गुप्ता के घर दस लाख का डाका पड़ा. डकैत साढ़े चार लाख नगद व अन्य सामान ले गये. डकैत कृष्णदेव गुप्ता के घर लगभग एक घंटे तक रहे. इस दौरान उन्होंने घर में मौजूद लोगों के साथ र्दुव्‍यहार भी किया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मदन मोहन सिन्हा को लोगों के आक्रोश के चलते वापस लौटना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन डकैतों ने देर शाम करीब 8.30 बजे कृष्णदेव गुप्ता के घर पर धावा बोल दिया. मकान के मुख्य गेट से होकर घर में घुसे. घर में घुसते ही डकैतों ने गृहस्वामी व अन्य परिजनों को लाठी-डंडा से पीटना शुरू कर दिया.

इस दौरान अपराधियों महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. इस कारण महिलाएं अपनी इज्जत बचाने के लिए घर छोड़ कर भाग गयीं. उनके घर से बाहर चले जाने के बाद अपराधियों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट किया.

डकैतों घर में रखी दो अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे चार लाख 50 हजार नकद सहित करीब 10 लाख रुपये के जेवरात व अन्य कीमती सामान लूट लिया.

डकैतों ने घर के सामने से गुजरने वाले सड़क को घेर लिया था. इस कारण किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटायी. घर के सदस्यों ने अपराधियों की पहचान कर ली है. इसको लेकर रूप नारायण यादव, धर्मदेव यादव, लोटेन यादव, भूलेटन यादव, रामदास यादव, लक्ष्मण यादव, अवतार यादव, किसन राम, रजिन राम को नामजद करते हुए ललमनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

उल्टे पांव लौटी पुलिस

घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी मदन मोहन सिन्हा दल बल के साथ पहुंचे, लेकिन वहां पर लोगों के पुलिस के विरुद्ध आक्रोश देख पुलिस बल को उल्टे पांव लौटना पड़ा. इधर, रूपनारायण यादव ने भी कृष्णदेव गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता और सुधीर कुमार के विरुद्ध नालिसी दर्ज करवायी है. इस बाबत डीएसपी कुंदन कुमार ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.

चहारदीवारी को लेकर हुआ था विवाद

बताया जाता है कि कृष्णदेव गुप्ता अपनी जमीन पर दस दिनों से चहारदीवारी का काम करा रहे थे. इसको उक्त नामजद आरोपित रात में तोड़ना शुरू कर दिया, जिसका विरोध कृष्णदेव गुप्ता और संतोष गुप्ता ने किया.

विरोध करने पर आरोपितों ने गेट से अंदर प्रवेश किया व घर के लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान अपराधी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. जिससे घर के सभी सदस्य डर गये और घर को छोड़ कर भाग गये. इसके बाद अपराधियों ने चैन से करीब एक घंटे तक लूटपाट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें