आइआइटी की राह में आर्थिक तंगी बनी बाधा

जमशेदपुर: जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफल गम्हरिया के गोपी कॉलोनी निवासी आकाश कुमार अधिकारी की तंगहाली उसके आगे की राह में बाधायें खड़ी कर रही है. 26 जून से काउंसेलिंग आरंभ हो रही है, जिसकी फीस 70 हजार रुपये हैं. लेकिन उसके पिता के पास इतने पैसे नहीं हैं, जिससे की काउंसेलिंग की फीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:38 AM
जमशेदपुर: जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफल गम्हरिया के गोपी कॉलोनी निवासी आकाश कुमार अधिकारी की तंगहाली उसके आगे की राह में बाधायें खड़ी कर रही है. 26 जून से काउंसेलिंग आरंभ हो रही है, जिसकी फीस 70 हजार रुपये हैं. लेकिन उसके पिता के पास इतने पैसे नहीं हैं, जिससे की काउंसेलिंग की फीस जमा कर सकें.

अगर समय पर पैसे का जुगाड़ नहीं हो सका तो इस होनहार युवक का इंजीनियर बनने का सपना बिखर सकता है. हालांकि अपने बेटे के सपने पूरे करने के लिए आकाश के पिता अनिल चंद्र अधिकारी हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version