बाहरी मजदूर बरदाश्त नहीं
जमशेदपुर: टिस्को, टेल्को या कैनाल पर होनेवाले कार्यो में अनस्कील्ड लेबर की शत-प्रतिशत बहाली झारखंडियों की ही होनी चाहिए. बाहरी मजदूरों को इन कार्यो में बहाल करने पर झामुमो इसका पुरजोर विरोध करेगा. उक्त बातें झामुमो जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने कही. वह रविवार को उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में […]
जमशेदपुर: टिस्को, टेल्को या कैनाल पर होनेवाले कार्यो में अनस्कील्ड लेबर की शत-प्रतिशत बहाली झारखंडियों की ही होनी चाहिए. बाहरी मजदूरों को इन कार्यो में बहाल करने पर झामुमो इसका पुरजोर विरोध करेगा. उक्त बातें झामुमो जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने कही. वह रविवार को उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में आयोजित झामुमो जिला कमेटी की बैठक में बोल रहे थे.
श्री सोरेन ने कहा कि जिले में ई-टेंडर के माध्यम से बाहरी ठेकेदार बाहर से मजदूर लाकर छोटे-छोटे कार्य करा रहे हैं. जिला पुलिस प्रशासन को आगह किया जाता है कि वे प्रमाण पत्र सत्यापन के दौरान झारखंड की वोटर लिस्ट, आधार कार्ड और वोटर कार्ड के साथ मजदूरों का सत्यापन करें. बाहरी होने पर उन्हें काम पर नहीं रखा जाना चाहिए. टेल्को में चलने वाली चार कैंटीनों में कार्यरत 400 में से 350 मजदूर बाहरी हैं. इसके अलावा कैनाल पर काम करनेवालों का सत्यापन मुखिया और ग्राम सभा के प्रमुख करेंगे. झामुमो सरकारी न्यूनतम वेज के तहत भुगतान करने की मांग करती है. हर क्षेत्र में न्यूनतम वेज निर्धारित किये जाने के लिए 29 जून को डीएलसी कार्यालय के समक्ष झामुमो प्रदर्शन करेगा.
30 को हूल दिवस मनेगा
श्री सोरेन ने कहा कि 25 जून को सुधीर महतो की जयंती, 30 जून को हुल दिवस मनाया जायेगा. सभी प्रखंड कमेटियों को पंचायत चुनाव में जुटने को कहा गया है. एक माह में पंचायत कमेटियों का पुनर्गठन हर हाल में होना चाहिए. बैठक में विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व सांसद सुमन महतो, बाबर खान, कमलजीत कौर गिल, उपेंद्र सिंह, सुनील महतो, लालटू महतो, शेख बदरुद्दीन, आदित्य प्रधान, रोड़ेया सोरेन, महावीर मुमरू, प्रमोद लाल, नांटू सरकार, फणी भूषण महतो, अरुण कुमार, विनोद डे, गुरमीत सिंह गिल, सनातन मांझी, यदुनाथ बास्के, हीरामुनी मुमरू, सागेन पूर्ति, गोपन परहरी, अदित्य प्रधान, जगदीश भकत, बाघराय मार्डी, सुधीर सोरेन, कालीपदो गोराई, श्यामो पदो गोराई, अनवर अली, अजरह रजक व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
खुद्दु उपाध्यक्ष, फणी संयुक्त सचिव
झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष रामदास सोरेन ने रविवार को बैठक में कमेटी का विस्तार किया. इसमें खुद्दु उरांव को उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं पांच उपाध्यक्षों की घोषणा पहले ही केंद्रीय कमेटी ने कर दी है. इसके अलावा संयुक्त सचिव के रूप में फणी भूषण महतो, आसि मिश्र, काजल डॉन, पोटका का विद्याधर दास और संगठन सचिव के रूप में बहादुर किस्कू, पटमदा के आनंद महतो, भक्तरंजन सिंह भूमिज को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है.
160 सदस्यीय होगी जिला कमेटी
रामदास सोरेन ने कहा कि जिले के 16 प्रखंडों से 10-10 सदस्यों को लेकर 160 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया जायेगा. इसमें 60 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी कमेटी होगी. गुड़ाबांधा प्रखंड की आठ पंचायतों को चार-चार पंचायतों में बांट दिया गया है. इसमें घाटशिला और बहरागोड़ा विधान सभा से सटने वाली चार-चार पंचायतें हैं. बिरसानगर के 15 जोन को मिलाकर एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी अलग से काम करेगी, लेकिन जमशेदपुर अक्षेस कमेटी के अधीन रहेगी. जिला पदाधिकारी 100 रुपये, जिला कार्यकारिणी 50, जिला सदस्य 20 रुपये हर माह लेवी देंगे.