फरजी दस्तावेज पर कोरेक्स का कारोबार
जमशेदपुर: कोल्हान समेत रांची व झुमरी तिलैया क्षेत्र में नशे के रूप में उपयोग हो रहे कोरेक्स सिरप (दवा) का कारोबार फरजी दस्तावेज के सहारे चल रहा रहा था. इसका खुलासा ड्रग इंस्पेक्टरों की जांच में हुआ है. बताया गया है कि जो मेडिकल दुकान कभी थी ही नहीं, वहां भी हजारों बोतल कोरेक्स की […]
जमशेदपुर: कोल्हान समेत रांची व झुमरी तिलैया क्षेत्र में नशे के रूप में उपयोग हो रहे कोरेक्स सिरप (दवा) का कारोबार फरजी दस्तावेज के सहारे चल रहा रहा था. इसका खुलासा ड्रग इंस्पेक्टरों की जांच में हुआ है. बताया गया है कि जो मेडिकल दुकान कभी थी ही नहीं, वहां भी हजारों बोतल कोरेक्स की आपूर्ति की गयी. वहीं मौजूद मेडिकल हॉल के मालिकों ने दस्तावेज के अनुसार बड़ी संख्या में कोरेक्स लेने से इनकार किया है.
दुकान है ही नहीं, लेकिन दवा बेची गयी
कोरेक्स समेत अन्य दवा का युवा नशे के रूप में इस्तेमाल करने और बिना डॉक्टरी रसीद की दवा बिक्री की शिकायत पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के निर्देश पर एसडीओ ने टीम गठित की थी. टीम ने 29 मई को जुगसलाई स्थित सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स, साकची के जीवन ज्योति एवं धातकीडीह स्थित अशोक मेडिकल में छापेमारी की थी. सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स में दो माह में 1,19,200 बोतल (अप्रैल में 69, 600 और मई में 49, 600 बोतल) कोरेक्स मंगाये जाने का प्रमाण मिला था, वहीं पांच माह में 2 लाख 47 हजार बोतल मांगने का प्रमाण मिला था. इतनी बड़ी संख्या में कोरेक्स की दवा कहां बेची गयी, इसके दस्तावेज नहीं मिले थे.
इसके बाद सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रोपराइटर के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज किया गया था. जांच में जुटे ड्रग इंस्पेक्टर आलोक प्रियदर्शी, राम कुमार झा एवं पुतली बिलुंग को सरायवाला डिस्ट्रब्यूटर्स के प्रोपराइटर ने दिसंबर 2014 से मई 2015 तक लगभग छह सौ दुकानों का बिल देते हुए उन दुकानों में कोरेक्स की आपूर्ति की जानकारी दी थी. जांच में कई दुकानें फरजी पायी गयीं. जिन दुकानों की रसीद दी गयी है, वह दुकान कभी थी ही नहीं, लेकिन उन दुकानों में हजारों-हजार बोतल कोरेक्स की दवा की आपूर्ति दिखायी गयी है.
‘‘वंदना मेडिकल हॉल और प्रभावती मेडिकल स्टोर ने जुगसलाई के मेसर्स सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स के पुरुषोत्तम दास अग्रवाल के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. मामले की छानबीन की जा रही है. अरविंद प्र. यादव, जादूगोड़ा थाना प्रभारी
‘‘जुगसलाई के मेसर्स सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स के पुरुषोत्तम दास अग्रवाल के विरुद्ध जुगसलाई थाना में मामला दर्ज किया गया है. श्री अग्रवाल ने जिस दुकान के नाम पर रसीद जारी की है. उन सभी दुकानों को नोटिस भेज कर सत्यापन मांगा गया है. जांच में पता चला है कि श्री अग्रवाल ने लगभग ढाई लाख कोरेक्स दवा के बोतल की फर्जी बिल जारी किया है. इसकी लागत लगभग ढाई करोड़ रुपये तक है.
– आलोक कुमार, औषधि निरीक्षक, पूर्वी सिंहभूम