चोरी से तंग आकर लोगों ने थाना घेरा
जमशेदपुर: कदमा इसीसी फ्लैट में लगातार हो रही चोरी के विरोध में लोगों ने रविवार की सुबह कदमा थाने का घेराव किया. सूचना पाकर झाविमो के जिला उपाध्यक्ष धर्मेद्र प्रसाद, शिवा पांडेय, अमितेष कुमार तथा आजसू के महानगर अध्यक्ष शंभु चौधरी व शंकर राव भी पहुंचे. आधा घंटा तक नेताओं ने डीएसपी एके पांडेय से […]
जमशेदपुर: कदमा इसीसी फ्लैट में लगातार हो रही चोरी के विरोध में लोगों ने रविवार की सुबह कदमा थाने का घेराव किया. सूचना पाकर झाविमो के जिला उपाध्यक्ष धर्मेद्र प्रसाद, शिवा पांडेय, अमितेष कुमार तथा आजसू के महानगर अध्यक्ष शंभु चौधरी व शंकर राव भी पहुंचे. आधा घंटा तक नेताओं ने डीएसपी एके पांडेय से बातचीत की.
इसके बाद नेताओं ने पुलिस को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया. इस दौरान मामले का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. इससे पूर्व लोगों ने इसीसी कदमा में सुबह एकजुट होकर आंदोलन की रणनीति तैयार की. वहां से सभी कदमा थाना पहुंचे और मौखिक शिकायत की. लोगों ने बताया कि लगातार चोरी हो रही है. पुलिस को जानकारी देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है. शनिवार रात भी राजीव नंद तथा शंकर राव के घर में चोरी हुई. लेकिन हमने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की है.
सत्यापन के बाद गार्ड व नौकर रखे : डीएसपी
डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने इसीसी फ्लैट के लोगों से अनुरोध किया है कि घरों में नौकर तथा क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने से पूर्व सत्यापन कराये. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि चोरी मामले के उद्भेदन करने में लोगों को पुलिस की मदद करने को कहा.
‘‘ चोरी की घटना को लेकर इसीसी फ्लैट के लोग थाना पहुंचे थे. पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुट गयी है. पुलिस की सफलता में पब्लिक का भी सहयोग अनिवार्य है.
– रास बिहारी लाल, थाना प्रभारी कदमा.