करीब पांच लाख बच्चों को पिलायी जायेगी दवा

सीवान : जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियोरोधी दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर सीएस डॉ अनिल कुमार चौधरी, एसएमओ डॉ सूर्यदेव चौधरी, डीआइओ डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी. डीआइओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:41 AM
सीवान : जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियोरोधी दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर सीएस डॉ अनिल कुमार चौधरी, एसएमओ डॉ सूर्यदेव चौधरी, डीआइओ डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी. डीआइओ ने बताया कि पांच दिनों तक चलनेवाले इस अभियान में करीब पांच लाख सात हजार 204 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए 190 ट्रांजिट टीमें, 47 मोबाइल टीमें तथा 483 सुपरवाइजर को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैंडों में विशेष रूप से दवा पिलाने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए करीब पांच लाख 830 घरों में टीकाकर्मी जायेंगे तथा बच्चों को दवा पिलायेंगे. इस अभियान में किसी भी स्वास्थ्यकर्मी द्वारा लापरवाही बरतने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ : हसनपुरा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में रविवार को बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिला कर अभियान का शुभारंभ किया गया. प्रखंड की कुल 14 पंचायतों में पोलियोकर्मी डोर-टु-डोर जाकर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिला रहे हैं. इसके लिए विभाग ने 23 पर्यवेक्षक, 73 टीकाकर्मी तथा बसंतनगर, गायघाट, सहुली, लहेजी, विश्वंभरपुर तथा चांद परसा गांव में छह जोन बनाये गये हैं, यह कार्यक्रम 21 से 25 जून तक चलेगा़

Next Article

Exit mobile version