एक माह में बढ़ेगा रसोइयों का मानदेय

दरौंदा़ : प्रखंड के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के परिसर में रसोइया संघ की एक बैठक हुई़ अध्यक्षता रसोइया संघ के अध्यक्ष धर्मनाथ माली ने की़ बैठक में माली ने कहा कि पिछले 16 जून को दिल्ली में हुए रसोइया संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी से हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:43 AM
दरौंदा़ : प्रखंड के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के परिसर में रसोइया संघ की एक बैठक हुई़ अध्यक्षता रसोइया संघ के अध्यक्ष धर्मनाथ माली ने की़ बैठक में माली ने कहा कि पिछले 16 जून को दिल्ली में हुए रसोइया संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी से हुई वार्ता में आश्वासन मिला है कि पूरे बिहार में रसोइया का मानदेय एक माह के अंदर बढ़ा दिया जायेगा.
बैठक में लालबहादुर रावत, दिलीप राम, दीनदयाल बीन, मीना देवी, माला देवी, सुशीला देवी, मीरा देवी, संतोषी कुंअर, निर्मला देवी, मोहन मांझी, बीरेंद्र कुशवाहा, किरानी तिवारी, फूलकुमारी, ललिता देवी आदि शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version