धैर्य रखें लोग, मिलेगी बिजली : मोतीलाल

सुप्पी : स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद ने शनिवार को प्रखंड के घरवारा, कंसारा, बड़हरवा, मनियारी, परसा समेत अन्य कई गांवों का दौरा कर लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. इस क्रम में परसा में शशि रंजन यादव के दरवाजे पर दर्जनों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभात खबर में छपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:48 AM
सुप्पी : स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद ने शनिवार को प्रखंड के घरवारा, कंसारा, बड़हरवा, मनियारी, परसा समेत अन्य कई गांवों का दौरा कर लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए.
इस क्रम में परसा में शशि रंजन यादव के दरवाजे पर दर्जनों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभात खबर में छपी खबर ‘खर्च 1.20 लाख, नहीं मिली बिजली’ से जानकारी प्राप्त हुई कि गांव में बिजली नहीं पहुंची है. लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है. इनरगो कंपनी जिले में बिजली के क्षेत्र में कार्य कर रही है. शीघ्र हीं सभी गांवों को बिजली सेवा उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसमें एक भी रुपया कहीं से खर्च करने की जरूरत नहीं है.
तीन प्रखंडों में ट्रांसफॉर्मर की अनुशंसा
सुप्पी, बैरगनिया एवं रीगा में उनकी अनुशंसा पर लगभग सौ जगहों पर 63 केवीए के विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना पर कार्य चल रहा है. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री श्याम चंद्र सिंह अमिताभ, सतीश कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, राजकुमार सिंह, राकेश झा समेत कई लोग उपस्थित थे.
सुप्पी : स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद ने शनिवार को प्रखंड के घरवारा, कंसारा, बड़हरवा, मनियारी, परसा समेत अन्य कई गांवों का दौरा कर लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. इस क्रम में परसा में शशि रंजन यादव के दरवाजे पर दर्जनों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभात खबर में छपी खबर ‘खर्च 1.20 लाख, नहीं मिली बिजली’ से जानकारी प्राप्त हुई कि गांव में बिजली नहीं पहुंची है.
लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है. इनरगो कंपनी जिले में बिजली के क्षेत्र में कार्य कर रही है. शीघ्र हीं सभी गांवों को बिजली सेवा उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसमें एक भी रुपया कहीं से खर्च करने की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version