दूसरे दिन भी जगह-जगह पर्चा पर हुई चर्चा

फोटो संख्या- 17परिचय- शुभंकरपुर में परचा पर चर्चा कार्यक्रम में जुटे जदयू कार्यकर्ता .दरभंगा. जनता दलयू के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर परचा पर चर्चा अभियान के तहत गुरुवार को जिले के कई स्थानों पर चौपाल लगाया गया. बहादुरपुर प्रखंड के फकिला चौक पर सोनू मंडल, बरूआरा चौक पर राजेश मंडल, बिउनी में मुखिया मिथिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या- 17परिचय- शुभंकरपुर में परचा पर चर्चा कार्यक्रम में जुटे जदयू कार्यकर्ता .दरभंगा. जनता दलयू के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर परचा पर चर्चा अभियान के तहत गुरुवार को जिले के कई स्थानों पर चौपाल लगाया गया. बहादुरपुर प्रखंड के फकिला चौक पर सोनू मंडल, बरूआरा चौक पर राजेश मंडल, बिउनी में मुखिया मिथिलेश लाल देव के नेतृत्व में चौपाल लगाया गया. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील भारती, फतुरी राम, मुकेश कुमार सिंह, आकाश पासवान, अजित चौपाल आदि ने चौपाल में पार्टी के परचा पर चर्चा की. दूसरी ओर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के तरूण कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई चौपाल में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने इस अभियान को 30 जून तक सभी पंचायतों में चलाने का सुझाव दिया. बैठक में रविंद्र शर्मा राजू, अनिल आजाद, दिलीप मंडल, प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रदीप महतो, रामबाबू महतो आदि शामिल थे. वार्ड नंबर 18 में विश्वनाथ राय की अध्यक्षता में परचा पर चर्चा की गयी तथा मुख्यमंत्री का संदेश को कार्यकर्ताओं को सुनाया गया. बहेड़ी प्रखंड में हथोड़ी उत्तरी पंचायत के कोठरा गांव में चौपाल लगाया गया. बेनीपुर प्रतिनिधि के अनुसार नगर जदयू कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण ठाकुर की अध्यक्षता में चौपाल लगाया. श्री ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 30 जून तक जगह-जगह चौपाल में सरकार की नीति से अवगत करायेंगे. प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश राय की अध्यक्षता में तरौनी, शिवराम में चौपाल लगाया गया. सदर प्रतिनिधि के अनुसार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंभु कुमार की अध्यक्षता में बलहा पंचायत में चौपाल लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version