स्मार्ट सिटी पर पीएम के साथ बैठक में शरीक हुए मेयर व नगर आयुक्त
दरभंगा. स्मार्ट सिटी को लेकर दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आहूत बैठक में गुरुवार को मेयर गौड़ी पासवान एवं नगर आयुक्त महेंद्र कुमार शामिल हुए. दो दिवसीय इस बैठक के पहले दिन की जानकारी मोबाइल पर देते हुए मेयर ने बताया कि अपने संसाधनों से जो शहर के चतुर्दिक […]
दरभंगा. स्मार्ट सिटी को लेकर दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आहूत बैठक में गुरुवार को मेयर गौड़ी पासवान एवं नगर आयुक्त महेंद्र कुमार शामिल हुए. दो दिवसीय इस बैठक के पहले दिन की जानकारी मोबाइल पर देते हुए मेयर ने बताया कि अपने संसाधनों से जो शहर के चतुर्दिक विकास में अच्छा काम करेंगे, वैसे शहरों को स्मार्ट सिटी के चयन में प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि 26 जून के अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण बिंदु स्पष्ट होंगे. उन्होंने बताया कि बिहार के तीन शहरों की संख्या स्पष्ट की गयी है. लेकिन अबतक किसी का नाम स्पष्ट नहीं किया गया है.