राज्य में नहीं चलेगा ई रिक्शा, केंद्र ने वापस लिये पैसे
– जमशेदपुर के लिए आये थे 10 लाख रुपये – नगर विकास विभाग के कारण गरीबों को नहीं मिला लाभ ब्रजेश सिंह, जमशेदपुरशहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए ई-रिक्शा वितरण योजना पर राज्य में रोक लगा दी गयी है. योजना के लिए आवंटित राशि केंद्र सरकार ने वापस ले ली है. बताया जाता है कि […]
– जमशेदपुर के लिए आये थे 10 लाख रुपये – नगर विकास विभाग के कारण गरीबों को नहीं मिला लाभ ब्रजेश सिंह, जमशेदपुरशहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए ई-रिक्शा वितरण योजना पर राज्य में रोक लगा दी गयी है. योजना के लिए आवंटित राशि केंद्र सरकार ने वापस ले ली है. बताया जाता है कि राज्य में ई-रिक्शा परिचालन का नियम नहीं बनने और परिवहन एक्ट में बदलाव नहीं किये जाने के कारण ऐसी स्थिति हुई है. इस कारण पूरे वर्ष भर पैसा रहने के बाद नगर विकास विभाग ने राशि वापस ले ली. अब शहरी क्षेत्र के गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगी. ज्ञात हो कि जमशेदपुर में इ-रिक्शा वितरण के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किया गया था. जानकारी के अनुसार परिवहन एक्ट में बदलाव किये बिना ई-रिक्शा वितरण करने से इसका परिचालन संभव नहीं हो पाता. यही नहीं, नगर निकायों की ओर से लाभुकों को भी चिन्हित नहीं किया जा सका था. नगर विकास विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं करने से पैसा वापस हो गया. प्रावधान नहीं होने के कारण पैसे वापस हुए ई-रिक्शा चलाने के लिए किसी तरह का प्रावधान नहीं है. ऐसे में किस कानून के तहत यह इ-रिक्शा चलाया जाता. इस कारण इसका वितरण नहीं किया जा सका. -दीपक सहाय, स्पेशल ऑफिसर, जेएनएसी