पंडारक की खबर / अनंत सिंह
पंडारक में एनएच जाम किया पंडारक . मोकामा विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा बाढ़ बंद का पंडारक प्रखंड में मिला-जुला असर रहा. पंडारक व बाढ़ के बीच चलनेवाले लोकल वाहन बंद रहे. वाहन नहीं चलने के कारण उच्च पथ सुनसान रहा. रैली गांव के निकट उच्च पथ पर विधायक […]
पंडारक में एनएच जाम किया पंडारक . मोकामा विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा बाढ़ बंद का पंडारक प्रखंड में मिला-जुला असर रहा. पंडारक व बाढ़ के बीच चलनेवाले लोकल वाहन बंद रहे. वाहन नहीं चलने के कारण उच्च पथ सुनसान रहा. रैली गांव के निकट उच्च पथ पर विधायक समर्थकों ने टायर जला कर उच्च पथ को घंटों जाम रखा. कर्मचारियों के कार्यालय नहीं पहुंचने से प्रखंड व अंचल कार्यालय आज सुनसान रहे. बंद समर्थकों द्वारा ट्रेन सेवा बाधित करने से पुनारख स्टेशन पर सैकड़ों यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए तीन-चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा. बंद का असर बैंकों पर भी रहा. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया बंद शांतिपूर्ण रहा.