ओडि़शा में भूतपूर्व खनन उपनिदेशक गिरफ्तार
त्रअवैध रूप से भारी मात्रा में लौह अयस्क खनन को मंजूरी देने का आरोपभुवनेश्वर. ओडि़शा में निलंबित खनन उपनिदेशक को कई करोड़ रुपये के खनन घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. सतर्कता विभाग की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि पूर्व उपनिदेशक मानस रंजन मोहंती […]
त्रअवैध रूप से भारी मात्रा में लौह अयस्क खनन को मंजूरी देने का आरोपभुवनेश्वर. ओडि़शा में निलंबित खनन उपनिदेशक को कई करोड़ रुपये के खनन घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. सतर्कता विभाग की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि पूर्व उपनिदेशक मानस रंजन मोहंती को सतर्कता अधिकारियों ने क्योंझर जिले में उलीबुरु संरक्षित वन क्षेत्र इलाके में खनन लीज से ज्यादा अवैध रूप से भारी मात्रा में लौह अयस्क के खनन को मंजूरी देने के लिए गिरफ्तार किया गया. मोहंती एवं अन्य ने खनन लीज मालिकों की मिलीभगत से अन्य आरोपी व्यक्तियों को अवैध रूप खनन लीज इलाके से आगे भी भारी मात्रा में लौह अयस्क का उत्खनन कराया, जिससे राजस्व को भारी क्षति हुई.