एएसआइ ने जवान को पीटा, घायल

मझिआंव (गढ़वा). बरडीहा थाना के पुलिस जवान मनोज कुमार को घायल अवस्था में एक ग्रामीण द्वारा शुक्रवार की रात मझिआंव रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जवान को माथे व आंख के पास चोट लगी थी. उसने बताया कि बरडीहा थाना के एएसआइ जटाशंकर पांडेय ने उसे डंडे से पीट कर घायल किया है. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:05 PM

मझिआंव (गढ़वा). बरडीहा थाना के पुलिस जवान मनोज कुमार को घायल अवस्था में एक ग्रामीण द्वारा शुक्रवार की रात मझिआंव रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जवान को माथे व आंख के पास चोट लगी थी. उसने बताया कि बरडीहा थाना के एएसआइ जटाशंकर पांडेय ने उसे डंडे से पीट कर घायल किया है. उसने बताया कि गुरुवार को खरडीहा गांव के विपिन यादव के खून जांच की मशीन चोरी हुई थी. इस मामले में लल्लू यादव व उसके पुत्र सहित चार लोगों को पकड़ कर थाना लाया गया था. लेकिन सिर्फ लल्लूू यादव को जेल भेजा गया और शेष लोगों को छोड़ दिया गया. उसने बताया कि इस मामले में पैसे लेन-देन की बात थी. शुक्रवार को पैसे लेने के लिए जटाशंकर पांडेय पुलिस गाड़ी से गश्ती के बहाने जवानों को लेकर लल्लू यादव के घर गये थे. वहां उन्होंने लल्लू के बेटे से बीयर व शराब मंगायी तथा घर के अंदर जाने लगे. इस पर जब वह भी साथ जाने लगा तो एसआइ श्री पांडेय ने डंडे से पीट कर उन्हें घायल कर दिया. उसने बताया कि वह घायल अवस्था में ही मुखिया ब्रह्मदेव विश्वकर्मा के घर गया और उनसे दवा करने का आग्रह किया. इसके बाद इलाज के लिए मझिआंव लाया गया. उसने बताया कि थाना में प्रभारी के नहीं रहने से इसकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. वे इस मामले में एसपी से मिलेंगे. इधर दूरभाष पर पूछने पर जटाशंकर पांडेय ने बताया कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version